Alakh Pandey Biography In Hindi | अलख पांडे बायोग्राफी इन हिंदी

 

Alakh Pandey Biography In Hindi

Alakh Pandey Biography In Hindi: आज के इस पोस्ट में हम आपको अलख पांडे बायोग्राफी (Biography of Alakh Pandey In Hindi) के बारे में बताएंगे। अलख पांडे एक बहुत ही महान व्यक्ति हैं जिन्होंने यूट्यूब चैनल से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बस यूट्यूब पर पढ़ते हुए भारत की सभी यूनिकॉर्न कंपनी को स्थापित किया है। उनके यूट्यूब चैनल ‘फिजिक्स वाला’ का अब बहुत ही ज्यादा नाम है। 


अब उन्होंने (Alakh Pandey Biography In Hindi) अपना खुद का एप्लीकेशन भी बना लिया है। अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उन्हें उनके मशहूर नाम ‘फिजिक्स वाला’ से ही जाना जाता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको अलख पांडे का जीवन परिचय (Biography of Alakh Pandey In Hindi), अलख पांडे पत्नी का नाम और अलख पांडे नेटवर्थ के बारे में बताएंगे। 


Also Read>>>>


सुमित्रानंदन पंत का साहित्यिक परिचय


भीमराव अंबेडकर की जीवनी


सदाचार पर निबंध


Alakh Pandey Biography In Hindi | अलख पांडे बायोग्राफी इन हिंदी

(Alakh Pandey Biography In Hindi) अगर आपको भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करना है तो आप ‘फिजिक्स वाला’ की मदद से अपना करियर बना सकते है। अलख पांडे बहुत ही प्रसिद्ध शिक्षक है और एक बड़े व्यापारी भी हैं। इनके ‘फिजिक्स वाला’ की मदद से आज बहुत सारे बच्चे आज ऑनलाइन और आराम से अपने घर बैठे ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 


Physics Wallah Alakh Pandey Biography In Hindi 

नाम

अलख पांडे (Alakh Pandey)

उपनाम

फिजिक्स वाला (Physics Wallah)

जन्म स्थान

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

जन्म तिथि

2 अक्टूबर 1991

देश

भारत

कार्य

शिक्षक

संपत्ति

10,000 करोड़

धर्म

हिन्दू

पत्नि

शिवानी दूबे

माता

रजत पांडे

पिता

सतीश पांडे

बहन

आदिती पांडे

स्कूल 

बिशप स्कूल

कॉलेज

हारकोर्ट बटलर

उम्र

32 (2024)

प्रचलित होने का कारण

Physics Wallah यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक

कंपनी का नाम

Physics Wallah 


Who is Alakh Pandey | अलख पांडे कौन है?

Alakh Pandey Biography In Hindi

Who is Alakh Pandey: जैसा की मैंने आपको बताया अलख पांडे (Alakh Pandey Biography In Hindi) का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था। अलख पांडे के पिता का नाम ‘सतीश पांडे’ है और उनकी माता का नाम ‘रजत पांडे’ है। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम ‘आदिती पांडे’ है। 


अलख पांडे (Biography of Alakh Pandey In Hindi) ने अपने करियर की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से की थी लेकिन आज उनकी कंपनी 10,000 करोड़ से ऊपर है। आज के समय में अलख पांडे के पास 20 से ज्यादा यूट्यूब चैनल है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए और 11वीं और 12वीं कक्षा को फिजिक्स समझाने के लिए की थी। 


आज के समय में उनके पास मिलिट्री वाला (Military Wala) जो कि NDA की तैयारी कराती है, इंजीनियरिंग वाला जो कि JEE की तैयारी कराती है, कंपटीशन वाला (Competition Wala), एनसीईआरटी वाला (NCERT Wala) और (Who is physics wallah Alakh Pandey) फिजिक्स वाला फाउंडेशन जैसे अलग-अलग यूट्यूब चैनल है। इतने सारे यूट्यूब चैनल के अलावा अलख पांडे के पास बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी है।

Who is Physics wallah Alakh Pandey | कौन है फिजिक्स वाला?

फिजिक्स वाला (Physics Wallah Alakh Pandey Biography In Hindi) एक बहुत ही मशहूर यूट्यूब चैनल है। इसे 2014 के आसपास अलख पांडे ने शुरू किया था। अभी के समय में फिजिक्स वाला फाउंडेशन चैनल पर 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है। बस इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल को बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने के लिए सबसे बेहतरीन चैनल मानते हैं। अलख पांडे (Alakh Pandey life story in hindi) का कहना है कि उनका यूट्यूब चैनल उनके पढ़ने के तरीके से बहुत ही ज्यादा मशहूर हुआ है। 


जब उन्होंने अपना चैनल बनाया था तब उन्हें लगा थाकि यह मात्र एक एप्लीकेशन है जो अलग-अलग तरीके से बच्चों को पढ़ाने में मदद करेगा। अपने चैनल के मशहूर होने के बाद उन्होंने बहुत सारे बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी बहुत ही सस्ते दामों में कराई है। उनका चैनल आज के समय में भारत की 100वीं यूनिकॉर्न कंपनी है। चलिए जानते हैं अलख पांडे के शुरुआती जीवन के बारे में।

Alakh Pandey Life Story In Hindi | अलख पांडे का प्रारंभिक जीवन

Alakh Pandey Biography In Hindi: अलख पांडे ने अपने जन्म के बाद प्रयागराज में बिशप स्कूल में अपना प्रारंभिक शिक्षा पूरा किया। उसके बाद उन्होंने कानपुर के कॉलेज जिसका नाम था ‘हारकोर्ट बटलर’ से अपनी इंजीनियरिंग शिक्षा पूरी की थी। उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी इसी कारण से वह अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी नहीं कर पाए थे। फिर उन्होंने 27 जनवरी 2014 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया इसके बाद वह इंस्टिट्यूट और स्कूल में शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ा रहे थे। 


धीरे-धीरे यूट्यूब चैनल पर बच्चों की संख्या बढ़ने लगी क्योंकि बच्चों को उनके पढ़ने का तरीका बहुत ही पसंद आया था जिसके बाद उन्होंने अपने चैनल पर इंजीनियरिंग, मिलिट्री, मेडिकल और अन्य सरकारी नौकरियों की भी तैयारी करवानी शुरू कर दी। जब उनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर हो गए तब उन्होंने अपना एप्लीकेशन बनाया था। आपको बता दे की अलख पांडे (Alakh Pandey Life Story In Hindi) को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी मिली है।

Alakh Pandey Education | अलख पांडे की शिक्षा 

Biography of Alakh Pandey In Hindi: अलख पांडे को बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में रुचि थी। जैसा कि मैं आपको बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अपनी शिक्षा शुरू की थी। उन्होंने बिशप स्कूल से 10वीं और 12वीं की शिक्षा को संपन्न किया और कानपुर के हारकोर्ट बटलर इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की थी। 2014 में अलख पांडे (Alakh Pandey Education) ने बीटेक डिग्री से ड्रॉपआउट कर लिया था और फिर बाद में कानपुर के इंजीनियरिंग संस्था में पढ़ाने लगे थे।


उन्होंने शुरुआती दिनों में स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया है। उन्होंने अपने बचपन के दिनों में स्कूल और कॉलेज में नाटक में हिस्सा लिया है जिसकी वजह से उनके पढ़ने के तरीके में नाटक की कला अक्सर दिखाई देती है। बच्चे (Alakh Pandey Biography In Hindi) अलख पांडे से जल्द ही जुड़ जाते हैं और उनके द्वारा बताए गए हर कांसेप्ट को बेहतर तरीके से समझते हैं। उनका ‘फिजिक्स वाला’ चैनल (Physics Wallah Alakh Pandey Biography In Hindi) आज के समय में बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल और मसहूर है।

Physics Wallah (Alakh Pandey) Family | अलख पांडे का परिवार 

Alakh Pandey Biography In Hindi

Who is Alakh Pandey: अलख पांडे का परिवार ज्यादा बड़ा नहीं है उनके परिवार में उनके माता-पिता और बहन रहते हैं। जैसा कि मैं आपको बताया था अलख पांडे के पिता का नाम सतीश पांडे और माता का नाम रजत पांडे है। उनकी एक छोटी बहन की है जिनका नाम अदिति पांडे है। अलख पांडे को अपने माता-पिता से बहुत ही ज्यादा प्यार है उन्होंने अपने परिवार के कुछ वीडियो को यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया हुआ है। 


अक्सर लोग पूछते हैं की अलख पांडे की शादी (Alakh Pandey marriage) हुई है या नहीं? आपको बता दे की अलख पांडे की शादी हो चुकी है। हर किसी को अलग पांडे की पत्नी (Alakh Pandey Wife) के बारे में जानने की बहुत इच्छा होती है लेकिन आपको बता दे कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड (Alakh Pandey wife name) ‘शिवानी दुबे’ से शादी की है। उन्होंने शिवानी दुबे से शादी 22 फरवरी 2023 को की थी।


(Alakh Pandey Biography In Hindi) अलख पांडे को अपने नीजी जिंदगी और अपने परिवार के बारे में ज्यादा टिप्पणी देने की दिलचस्पी नहीं है इसलिए वो ऐसे सवाल को पसंद नहीं करते हैं। उनका कहना है कि अभी वह अपने व्यापार को और बड़ा बनाने में तथा अपना समय बच्चों का कैरियर बनाने में देना चाहते हैं। वह शिक्षा को सरल भाषा और सरल रूप मेंहर किसी तक पहुंचाना चाहते हैं।

Physics Wallah YouTube Channel | अलख पांडे की यूट्यूब यात्रा

(Who is Alakh Pandey) अलख पांडे का कहना है कि उन्होंने अपना यूट्यूब कैरियर कॉलेज के दिनों में ही शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दौरान ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला अलख पांडे (Physics Wallah -Alakh Pandey) के नाम से बना दिया था। उन दिनों वह अपने चैनल पर पढ़ने के लिए छोटे-मोटे वीडियो अपलोड किया करते थे। उसे समय उनके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा लोग देखने नहीं आते थे उस समय भारत में यूट्यूब चैनल और इंटरनेट इतना मसहूर भी नहीं था ना लोगों के हाथ में स्मार्टफोंस थे। 


2014 से अलख पांडे (who is Physics wallah Alakh Pandey) ने लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग तरह के पढ़ाई से जुड़े हुए वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था। पर उस समय उतने लोगों की ना होने की वजह से वह उतने मशहूर नहीं थे। फिर 2016 में जब जिओ लॉन्च हुआ तब उनके यूट्यूब चैनल की रीच बहुत ही तेजी से बढ़ गई थी। 2018 में उनकी एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एक एप्लीकेशन पर काम करना शुरू कर दिया था जिसको उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान 2020 में लॉन्च किया था।


उनकी लॉन्च करने के साथ ही एप्लीकेशन ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से क्रश कर गया फिर उन्होंने दोबारा एप्लीकेशन बनाया जिसे उन्होंने 2020 में ही लॉन्च किया। उनका फिजिक्स वाला एप्लीकेशन आज बहुत ही सफलतापूर्वक चल रहा है। 2022 में उन्हें मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली हुई है जिस वजह से उनकी कंपनी भारत की एक प्रचलित यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। आज के समय में फिजिक्स वाला भारत की एकमात्र यूनिकॉर्न एजुकेशन कंपनी है। 

Alakh Pandey Net Worth | अलख पांडे की नेटवर्थ 

आपको बता दे की अलख पांडे अपने यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला के नाम से प्रचलित हुए थे। लेकिन आज अलग पांडे नेटवर्थ (Alakh Pandey Net Worth) के बारे में हर कोई जानना चाहता है। आपको बता दे की अलख पांडे ने यूट्यूब चैनल को 10,000 करोड़ की कंपनी बना दी है। 


10,000 करोड़ का मतलब है कि अभी के समय में उनकी कंपनी की वैल्यू इतने पैसों से भी अधिक है वह इससे अपने इंप्लाइज और अन्य स्टाफ को मैनेज करने और सैलरी देने का काम करते हैं। बस इतना ही नहीं इसके अलावा अलग पांडे नेटवर्क की अगर बात की जाए तो कुछ चित्रों का मानना है की अलख पांडे की पूरी कमाई एक करोड़ 50 लाख प्रति माह से ऊपर है। 


उनकी कमाई का जरिया है 20 से भी अधिक यूट्यूब चैनल और फिर उनकी फिजिक्स वाला एप्लीकेशन की ऑनलाइन क्लासेस जिसकी वजह से उनकी कमाई इतनी होती है। आपको बता दे कि वह फिजिक्स वाला के ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट भी चलाते हैं।

FAQ | पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अलख पांडे की पत्नी कौन है?

अलख पांडे की पत्नी का नाम शिवानी दुबे है। 

2. फिजिक्स वाला कितने करोड़ की कंपनी है?

फिजिक्स वाला 10,000 करोड़ की कंपनी है इसके मालिक एडटेक कंपनी है।

3. फिजिक्स वाला का मालिक कौन है?

फिजिक्स वाला के मालिक अलख पांडे हैं।

4. अलख पांडे की कुल संपत्ति कितनी है?

अलख पांडे की कुल संपत्ति 4,000 करोड रुपए है वह 2 साल में 4000 करोड रुपए कमा लेते हैं। 

5. अलख पांडे सर की शादी कब हुई?

अलख पांडे सर की शादी 22 फरवरी 2023 को हुई थी। 

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको अलग पांडे का जीवन परिचय (Alakh Pandey Biography In Hindi) काफी पसंद आया होगा। हमने आपको इस पोस्ट के जरिए अलग पांडे की जीवन के बारे में सब बताने की कोशिश की है। ऐसे ही अलग-अलग तरह के पोस्ट आपको हमारी इस वेबसाइट infoinhindi.in पर देखने को मिलेंगे जिसे आप पढ़कर ज्ञान ले सकते हैं अगर आपको अलख पांडे की बायोग्राफी (Biography of Alakh Pandey In Hindi) पसंद आई है तो इसे आगे जरुर शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post